ब्राह्मी लिपि का वर्णन करें |

ब्राह्मी लिपि का वर्णन करें |

उत्तर : ब्राह्मी लिपि एक प्राचीन लिपि है जिससे कई एशियाई लिपियों का विकास हुआ । देवनागरी सहित अन्य दक्षिण एशियाई, दक्षिण-पूर्व एशियाई, तिब्बती तथा कुछ लोगों के अनुसार कोरियाई लिपि का विकास भी ब्राह्मी लिपि से हुआ । ब्राह्मी लिपि को वर्तमान समय में हमें परिचित कराने का श्रेय अंग्रेज अधिकारी जेम्स प्रिंसेप को जाता है । उन्होंने 1837ई. में ब्राह्मी में लिखे गए एक शिलालेख को पढ़ा था । इसमें देवानांप्रियदर्शी नामक राजा का वर्णन किया गया था । कालान्तर में  इस बात की पुष्टि हुई कि यह वर्णन अशोक के बारे में किया गया है । इस लिपि को बायीं तरफ से दाई तरफ लिखा जाता है । इस लिपि में अक्षर प्रायः सीधे लिखे जाते हैं । अधिकतर अक्षरों के अन्त व कुछ अक्षरों के प्रारम्भ तथा अन्त दोनों जगहों में सीधी रेखाएँ संलग्न रहती हैं । जेम्स प्रिंसेप ने सबसे पहले ‘साँची के स्तूप पर लिखी गई ब्राह्मी लिपि के अक्षरों में ‘दानं’ शब्द को पढ़ा व इसी शब्द के आधार पर उन्होंने इस लिपि की वर्णमाला निर्मित की । भारतीय ऐतिहासिक परम्पराओं के अनुसार ब्राह्मी के उदय का प्रमुख कारण उत्तर वैदिक काल के प्रमुख देवता ब्रह्मा के द्वारा इस लिपि का आविष्कार होना था । ब्राह्मी लिपि के उद्भव के बारे में विद्वानों में मत भिन्नता है । कुछ इसे भारतीय तो कुछ विदेशी लिपि सिद्ध करने की चेष्टा करते हैं । यह भारत में विकसित सिंधु लिपि के पश्चात् सबसे प्रारम्भिक लेखन प्रणाली है । इसे सर्वप्रमुख प्रभावशाली लेखन शैलियों में से एक माना जा सकता है, इसका कारण समस्त आधुनिक भारतीय लिपियाँ तथा दक्षिण पूर्वी व दक्षिण एशिया में प्रयोग की जाने वाली कई सौ लिपियाँ ब्राह्मी लिपि से ग्रहण की गयी हैं । अशोक कालीन शिलालेखों में इस लिपि को ‘धम्मलिपि’ का नाम दिया गया है कहीं भी उसके लेखों में इसे ‘ब्राह्मी’ नाम नहीं दिया गया है । परन्तु जैन, बौद्ध व हिन्दू धर्म ग्रन्थों के विवरणों से यह ज्ञात होता है कि इस लिपि का नाम ‘ब्राह्मी’ लिपि ही रहा होगा ।

ब्राह्मी लिपि की विशेषताएँ (Features of Brahmi Script)

  1. यह लिपि बाएँ से दाएँ ओर लिखी जाती है।
  2. इसमें वर्णों का क्रम उसी प्रकार है, जैसा आधुनिक भारतीय लिपियों का है ।
  3. यह लिपि मात्रात्मक होती है। इसको व्यंजनों पर मात्रा लगाकर लिखा जाता है ।
  4. कुछ व्यंजनों में संयुक्ताक्षर का प्रयोग किया जाता है-

उदाहरण ( प्र = प + र ) ।

ब्राह्मी लिपि से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण तथ्य

  1. बौद्ध ग्रंथ ललितविस्तार में 64 लिपियों का वर्णन है । इनमें पहला नाम ‘ब्राह्मी’ और दूसरा नाम ‘खरोष्ठी’ का है । परन्तु इन 64 लिपि नामों में से अधिकतर काल्पनिक प्रतीत होते हैं।
  2. भगवती सूत्र में आरम्भ में ‘बंभी’ (ब्राह्मी) लिपि को नमस्कार करने के उपरान्त (नमो बंभीए लिविए) सूत्र का आरम्भ हुआ है ।
  3. कंनिंघम का विचार है, कि ब्राह्मी लिपि भारतवासियों की ही देन है।
  4. जैनों के ‘पण्णवणासूत्र’ व ‘समवायांगसूत्र में 16 लिपियों का वर्णन है इनमें प्रथम नाम ‘बंभी’ (ब्राह्मी लिपि का है ।
  5. ताँबे की प्लेटों पर इसका प्रयोग किया जाता था ।

Table of Contents

About The Author

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!