खरोष्ठी लिपि का वर्णन करें |
उत्तर : खरोष्ठी लिपि एक प्राचीन लिपि है जिसका उपयोग प्राचीन गांधार (वर्तमान अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान) में गांधारी प्राकृत एवं संस्कृत लिखने हेतु किया जाता था । यह ब्राह्मी की सहयोगी लिपि है जिसे दायें से बायें की ओर लिखा जाता था । इस लिपि को सर्वप्रथम जेम्स प्रिंसेप ने पढ़ा था । इस लिपि का विदेशी उद्गम अर्थात् अरामाइक एवं सीरियाई लिपि से विकसित माना जाता है । इस लिपि में कुल 37 वर्ण है तथा इसमें स्वरों के साथ – साथ मात्राएँ एवं संयुक्ताक्षर का भी अभाव है। मौर्य सम्राट अशोक के शहबाज़गढ़ी एवं मानसेहरा (पाकिस्तान) स्थित अभिलेखों में खरोष्ठी लिपि का प्रमाण मिलता है ।
खरोष्ठी लिपि की उत्पत्ति ( Origin of Kharosthi Script)
खरोष्ठी की उत्पत्ति के बारे में अनेक मत प्रचलित हैं। जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
- इसका उपयोग कुषाणों द्वारा पहली शताब्दी ई. पू. से तीसरी शताब्दी ई. के मध्य किया जाता था।
- इस लिपि का प्रथम प्रमाण अशोक के मुख्य शिलालेखों द्वारा प्राप्त होता है ।
- वी. एन. मुखर्जी का मत है कि यह लिपि 5वीं या चतुर्थ शताब्दी ई. पू. में एकेमेनिडस द्वारा निर्मित की गई थी ।
- खरोष्ठी लिपि का सम्बन्ध भारतीय महाद्वीप के उन क्षेत्रों से था जिन पर फारसियों का शासन था ।
- इसका विकास मौलिक रूप से जन साधारण की स्थानीय भाषा हेतु किया गया था । परन्तु बाद में स्थानीय आबादी से सम्पर्क जोड़ने हेतु विदेशी विजेताओं द्वारा इसे ग्रहण किया गया ।
खरोष्ठी लिपि की विशेषताएँ (Features of Kharosthi Script)
- खरोष्ठी लिपि का लेखन दाएँ से बाँए की तरफ होता है ।
- इसमें स्वर का केवल एक ही भौतिक स्वरूप होता है ।
- यह एक मध्य इंडो आर्यन भाषा है।
- इस लिपि में रोमन अंको की भाँति संख्याएँ होती है ।
- इस लिपि के बीच में स्वरों को भी स्थान दिया जाता है ।
- इस लिपि में प्रायः यूनानी, ईरानी व भारतीय शब्दों का प्रयोग होता है I
- इस लिपि के मौलिक अक्षर अरबी पर आधारित थे तथा बाकी विशेषक चिह्नों के सम्मिलित होने से विकसित हुए हैं।