B.A Semester 1 History Objective Question Pdf

Unit 1


1) ऋग्वेद में ‘सूक्तों की संख्या हैं-
a) 1028 – Ans
b) 1026
c) 1021
d) 1018

2) बौद्ध-काल में शिक्षा प्रदान की जाती थी-
a) गुरूकुलों में
b) मकतब व मदरसों में
c) मठों तथा विहारों में – Ans
d) मिशनरी स्कूलों में

3) मेगस्थनीज किसके शासन काल में भारत आया-
a) चन्द्रगुप्त मौर्य – Ans
b) अशोक
c) कनिष्क
d) बिन्दुसार

4) ऋग्वैदिक काल में लोग किन देवी-देवताओं की पूजा करते थे?
a) विष्णु – Ans
b) प्रकृति
c) ब्रह्मा
d) इनमें कोई नहीं

5) पूर्व वैदिक काल का समय क्या था ?
a) 1500ई.पू. – 1000ई.पू. – Ans
b) 1000ई. पू. – 600 ई.पू.
c) 600 ई.पू. – 600ई.
d) इनमें से कोई नहीं

6) ऋगवेद में कितने मंडल हैं?
a) 10 – Ans
b) 11
c) 12
d) 15

7) वेदांग कितने हैं?
a) चार
b) छ: – Ans
c) सात
d) पाँच

8) रामायण के रचयिता कौन हैं?
a) वाल्मीकि – Ans
b) वेदव्यास
c) तुलसीदास
d) सूरदास

9) इतिहास का प्राचीनतम उल्लेख किस वेद में मिलता है-
a) ऋग्वेद – Ans
b) सामवेद
c) यजुर्वेद
d) अथर्ववेद

10) प्राचीन भारत के इतिहास के स्रोतों को कितने भागों में बाँटा गया है-
a) छ:
b) चार
c) दो – Ans
d) पाँच

11) पुराणों की संख्या कितनी है?
a) 16
b) 17
c) 18
d) 20 – Ans

12) सबसे प्राचीन स्मृति कौन है ?
a) याज्ञवल्क्य स्मृति
b) नारदं स्मृति
c) मनुस्मृति – Ans
d) पराशर स्मृति

13 ) महाभारत में कुल कितने ‘पर्व’ हैं?
a) 20
b) 18 – Ans
c) 16
d) 14

14 ) बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?
a) सारनाथ – Ans
b) कुशीनगर
c) वैशाली
d) राजगीर

15) ‘भारतवर्ष’ का किस पुराण में भौगोलिक रूप से वर्णन है?
a) मत्स्य पुराण
b) विष्णु पुराण – Ans
c) वायु पुराण
d) गरूड़ पुराण

16) अभिज्ञानशाकुन्तलम के लेखक हैं-
a) कालिदास – Ans
b) बाणभट्ट
c) अश्वघोष
d) कौटिल्य

17) महाभारत के रचयिता कौन थे?
a) सूरदास
b) वेद व्यास – Ans
c) वाल्मिकी
(d) तुलसीदास

18) सबसे प्राचीन वेद कौन है?
a) ऋग्वेद – Ans
b) सामवेद
c) यजुर्वेद
d) अथर्ववेद

  1. डॉ गुहा ने भारत के निवासियों को कितनी प्रजातियों में बाँटा ?
    (A) 7
    (B) 5
    (C) 6 – Ans
    (D) 2
  2. निम्न में से किस वैदिक साहित्य में वर्ण व्यवस्था के बारे में वर्णन किया गया है ?
    (A) ऋग्वेद – Ans
    (B) सामवेद
    (C) अथर्ववेद
    (D) यजुर्वेद
  3. कौन वेद सबसे पुराना है ?
    (A) ऋग्वेद – Ans
    (B) सामवेद
    (C) अथर्ववेद
    (D) यजुर्वेद
  4. “त्रिपिटक” साहित्य से कौन सा धर्म सम्बन्धित है ?
    (A) जैनधर्म
    (B) बौद्ध धर्म – Ans
    (C) शैव धर्म
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans -b
  5. किस भाषा में बौद्ध साहित्य को लिखा गया है ?
    (A) संस्कृत
    (B) पाली – Ans
    (C) प्राकृत
    (D) हिन्दी
    Ans -b
  6. जैन साहित्य का सबसे प्रमुख भागकौन सा है ?
    (A) आगम साहित्य – Ans
    (B) त्रिपिटक साहित्य
    (C) वेद
    (D) इनमें से कोई नहीं
  7. भारत में महाकाव्यकालीन सभ्यता किस महाकाव्य के समय की विभिन्न स्थिति का वर्णन है ?
    (A) रामायण
    (B) महाभारत
    (C) दोनों- Ans
    (D) इनमें से कोई नहीं
  8. निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन बौद्ध ग्रन्थ है ?
    (A) जातक
    (B) महावंश
    (C) त्रिपिटक- Ans
    (D) दिव्यावदान
  9. महाजनपदों का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है :
    (A) वेदों में
    (B) पुराणों में
    (C) अर्थशास्त्र में
    (D) बौद्ध एवं जैन साहित्य में- Ans
  10. कौन से प्राचीन भारतीय ग्रन्थ शल्य चिकित्सा एवं उसके द्वारा उपयोग में लाए गए उपकरणों का विवरण देता हैं ?
    (A) चरक संहिता
    (B) सुश्रुत संहिता – Ans
    (C) शुल्व सूत्र
    (D) यवन जातक
  11. सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान और सम्यक चरित्र किस धर्म के ” त्रिरत्न” कहे गए हैं?
    (A) अजीवक
    (B) हिन्दू धर्म
    (C) जैन धर्म – Ans
    (D) बौद्ध
  12. किस भारतीय खगोलशास्त्री ने सर्वप्रथम ग्रहण के विषय में वैज्ञानिक व्याख्या प्रस्तुत किया ?
    (A) ब्रह्म गुप्त
    (B) आर्यभट्ट – Ans
    (C) वाराहमिहिर
    (D) इनमें से कोई नहीं
  13. प्रारंभिक आर्यों की सभ्यता का नाम ऋग्वैदिक कालीन सभ्यता किस वेद के आधार पर पड़ा था ?
    (A) ऋग्वैदिक- Ans
    (B) यर्जुवेद
    (C) दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं

Unit 2


1) ‘कविराजमार्ग’ किस भाषा में लिखी गई है-
a) संस्कृति
b) फारसी
c) हिन्दी
d) कन्नड़ – Ans

2) युद्ध में विजय से संबंधित था-
a) जजिया
b) खिराज
c) जकात
d) खम्स – Ans

3) वैदिक कालीन शिक्षा का प्रमुख केन्द्र था –
a) तक्षशिला – Ans
b) विक्रमशिला
c) वल्लभी
d) नदिया

4) महाभारत की रचना किस भाषा में हुई है?
a) संस्कृत – Ans
b) पाली
c) हिन्दी
d) प्राकृत

5) नालंदा महाविहार की स्थापना किसने कि ?
a) चन्द्रगुप्त प्रथम
b) कुमारगुप्त प्रथम – Ans
c) समुद्रगुप्त
d) अशोक

6) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में कौन – सी कला अपने चरमोत्कर्ष पर थी ?
a) धातुकला
b) काष्ट कला
c) प्रस्तर कला – Ans
d) हाथीदांत कला

7) ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
a) धर्मपाल
b) गोपाल – Ans
c) वत्सराज
d) गोविन्दराज

8) साँची किसकी कला और शिल्पकला को प्रदर्शित करती है?
a) जैन
b) बौद्ध – Ans
c) मुस्लिम
d) ईसाई

9) गांधार शैली का सम्बन्ध है-
a) मूर्तिकला से – Ans
b) चित्रकला से
c) स्थापत्य कला से
d) नृत्यकला से

10 ) बौद्ध – काल में शिक्षा प्रदान की जाती थी-
a) गुरूकुलों में
b) मकतब व मदरसों में
c) मठों तथा विहारों में – Ans
d) मिशनरी स्कूलों में

11) किस धर्मग्रंथ में लिपियों का वर्णन है?
a) ललितविस्तार – Ans
b) मनुस्मृति
c) भागवत
d) सामवेद

12) मौर्यवंश का संस्थापक कौन था?
a) अशोक
b) बिंदुसार
c) चाणक्य
d) चन्द्रगुप्त – Ans

13) एक सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में काँची सम्बन्धित थी-
a) चोल
b) पल्लव – Ans
c) पाल
d) इनमें से काई नहीं

14) तमिल ‘रामायण’ की रचना किसने की ?
a) कृतिवास
b) नन्नुक
c) कंबन – Ans
d) वाल्मिकी

15) ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद से लिया गया है?
a) मुण्डकोपनिषद – Ans
b) केन उपनिषद
c) छन्दोग्योपनिषद
d) इनमें से कोई नहीं

16) महाभारत के किस ‘पर्व’ में ‘वर्ण व्यवस्था’ का उल्लेख मिलता है ?
a) अनुशासन पर्व – Ans
c) शान्ति पर्व
b) भीष्म पर्व
d) सभी में

  1. निम्न में से कौन भारत में उच्च शिक्षा का सबसे प्राचीन केन्द्र था ?
    (A) नालंदा विश्वविद्यालय
    (B) तक्षशिला विश्वविद्यालय – Ans
    (C) विक्रमशिला विश्वविद्यालय
    (D) ओदंतपुरी विश्वविद्यालय
  2. किसने सबसे पहले अशोक के ब्राह्मी लिपि शिलालेख को पढ़ा ?
    (A) जेम्स प्रिंसेप – Ans
    (B) एच०डी० सान्कालिया
    (C) एस० आर० गोयल
    (D) वी० एन० मिश्रा

19.कौन सी लिपि प्राचीन भारत में दाहिने से बांयी की ओर लिखी जाती थी ?
(A) ब्राह्मी
(B) देवनागरी लिपि
(C) खरोष्ठी – Ans
(D) इनमें से कोई नहीं

  1. उत्तर वैदिक काल में आर्यों के जीवन में प्रमुख संस्कारों की संख्या कितनी थी ?
    (A) 14
    (B) 12
    (C) 16 – Ans
    (D) 20
  2. प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति में छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने योग्य किस संस्कार के उपरान्त समझा जाता था ?
    (A) उपनयन – Ans
    (B) विवाह
    (C) चूड़ा कर्म संस्कार
    (D) कर्ण भेद संस्कार
  3. अशोक के अधिकतर अभिलेख किस लिपि में हैं ?
    (A) ब्रह्मी – Ans
    (B) खरोष्ठी
    (C) देवनागरी
    (D) इनमें से कोई नहीं
  4. किस कला शैली को यूनानी – बौद्ध शैली भी कहते हैं ?
    (A) मौर्य कला शैली-
    (B) गुप्त कला शैली
    (C) गांधार कला शैली – Ans
    (D) इनमें से कोई नहीं
  5. प्राचीन तक्षशिला विश्वविद्यालय कौन से महाजनपद में स्थित था ?
    (A) मगध
    (B) कोशल
    (C) गांधार – Ans
    (D) अंग

25 ) भारतीय संस्कृति की विशेषता है-
a) समन्वय
b) प्राचीनता – Ans
c) अनुकूलता
d) उपरोक्त सभी

26 ) किसे वर्तमान में वाराणसी के नाम से जाना जाता है?
a) तक्षशिला
b) नालन्दा
c) काशी – Ans
d) विक्रमशिला

27) ऐहोल अभिलेख किसका है?
a) हरिषेण
b) धनुविष्णु
c) रूद्रदामन
d) रविकीर्त्ति- Ans

28 ) विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की ?
a) धर्मपाल – Ans
b) गोपाल
c) देवपाल
d) कनिष्क

Unit 3

1) निम्न में से किसे सृष्टि के जनक के रूप में जाना जाता है?
a) भगवान ब्रह्मा – Ans
b) भगवान शिव
c) भगवान विष्णु
d) भगवान बुद्ध |

2) निम्न में से कौन संहार या संहारक के देवता है?
a) भगवान शिव – Ans
b) भगवान बुद्ध
c) भगवान विष्णु
d) भगवान राम ।

3) निम्न में से क्या पंचतत्त्व में सम्मिलित नहीं है?
a) पृथ्वी
b) वायु
c) आकाश
d) पर्वत – Ans

4) पुराणों की संख्या कितनी है?
a) 12
b) 18 – Ans
c) 22
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

5) जैन धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है?
a) महावीर – Ans
b) गौतम बुद्ध
c) श्री गणेश
d) ईसा मसीह
6) 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में कितने प्रतिशत जैन धर्म के लोग हैं?
a) 0.1%
b) 0.4% – Ans
c) 0.6%
d) 1%

7) महावीर द्वारा कौन सा व्रत जोड़ा गया था?
a) अपरिग्रह
b) अहिंसा
c) सत्य
d) ब्रह्मचर्य – Ans

8) 2011 की जनगणना के अनुसार, सिक्ख धर्म कुल भारतीय जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
a) 1.5%
b) 1.8%
c) 1.7% – Ans
d) 1.9%

9) ऋग्वेद में सूक्तों की संख्या कितनी है ?
a) 1028 – Ans
b) 1038
c) 1048
d) 1058

10) यजुर्वेद में कितने अध्याय है?
a) 35
b) 40 – Ans
c) 45
d) 50

11) जादू-टोना, तन्त्र-मन्त्र से सम्बन्धित वेद है?
a) यजुर्वेद
b) सामवेद
c) अथर्ववेद – Ans
d) ऋग्वेद

12) निम्न में से कौन आस्तिक दर्शन से सम्बन्धित है ?
a) सांख्य दर्शन
b) योग दर्शन
c) वेदान्त दर्शन
d) उपरोक्त सभी। – Ans

13) जैन ‘धर्म’ की प्रथम सभा किस सम्राट के शासन काल में हुई थी –
a) चन्द्रगुप्त मौर्य – Ans
b) अशोक
c) बिन्दुसार
d) अजातशत्रु

14) हीनयान सम्बद्ध है- (MUM 2023)
a) वैदिक संस्कृति
b) सैन्धव संस्कृति
c) बौद्ध धर्म – Ans
d) जैन धर्म

15) बौद्धधर्म के त्रिरत्न कौन से हैं?
a) बुद्ध
b) संघ
c) धम्म
d) इनमें सभी – Ans

16) बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?
a) लुम्बिनी – Ans
b) वैशाली
c) राजगीर
d) गया

17) प्राचीन समय में कौन-सी शासन प्रणाली प्रचलित थी?
a) राजतंत्र – Ans
b) गणतंत्र
c) कुलीनतंत्र
(d) उपरोक्त सभी

18) किसे वर्तमान में वाराणसी के नाम से जाना जाता है?
a) तक्षशिला
b) नालन्दा
c) काशी – Ans
d) विक्रमशिला

19) ‘पंचतन्त्र’ किसके द्वारा रचित ग्रन्थ हैं?
a) बाणभट्ट
b) विष्णु शमा – Ans
c) पृथ्वीराज चौहान
d) चाणक्य

20) महावीर का वास्तविक नाम क्या था?
a) सिद्धार्थ
b) वर्द्धमान – Ans
c) राहुल
d) कोई नहीं

21) चन्द्रगुप्त के दरबार में यूनानी राजदूत कौन था?
a) हेरोडोटस
b) मेगस्थनीज़ – Ans
c) टॉल्मी
d) चाणक्य

22) प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर स्थित है-
a) माउण्ट आबू में – Ans
b) उदयपुर में
c) झाँसी में
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

23) जैन धर्म के तेइसवें ‘तीर्थकर’ थे-
a) ऋषभदेव
b) पार्श्वनाथ – Ans
c) अरिष्टनेमि
d) महावीर

24) लिंगायत आंदोलन का संस्थापक कौन था?
a) बसव – Ans
b) गोपाल
c) पार्श्वनाथ
d) भद्रवाहु

Unit 4


1) प्रत्येक व्यक्ति की दिन भर की बहुत सी क्रियाएँ सम्बन्धित होती हैं ।
a) गणित से – Ans
b) भौतिक से
c) रसायन से
d) कला से ।

2) आर्यभट्टीय नामक ग्रन्थ निम्न में से किनकी रचना है?
a) नागभट्ट
b) आर्यभट्ट – Ans
c) भास्कराचार्य
d) ब्रह्मगुप्त ।

3) सर्वप्रथम किस वेद में बीमारियों, चिकित्सा एवं औषधियों का उल्लेख मिलता है ?
a) ऋग्वेद में
b) यजुर्वेद में
c) सामदेव में
d) अथर्ववेद में – Ans

4) प्राचीन भारत में किसके द्वारा ‘पाई’ के मूल्य की गणना भी की गई थी ?
a) बौधायन – Ans
c) सुश्रुत
b) भास्कराचार्य
d) चरक

5) पंचसिद्धान्तिका नामक ग्रन्थ निम्न में से किसकी रचना है ?
a) भास्कराचार्य
b) वराहमिहिर – Ans
c) ब्रह्मगुप्त
d) आर्यभट्ट ।

6) आर्यभट्टीय ग्रन्थ में कितने श्लोक हैं?
a) 121 – Ans
b) 162
c) 608
d) 720

7) आर्यभट्टीय ग्रन्थ को कितने खण्डों में विभाजित किया गया है?
a) 3
b) 4 – Ans
c) 5
d) 6

8 ) ज्योतिषी भास्कराचार्य ने किसे ‘गणचक्र – चूड़ामणि’ की उपाधि दी थी?
a) अल- बिरुनी को
b) आर्यभट्ट को
c) ब्रह्मगुप्त को – Ans
d) सुश्रुत ।

9) ‘तारीक -अल हिन्द’ किसकी रचना है ?
a) इब्न- बतूता
b) अल-बरूनी – Ans
c) अल-मसूदी
d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

10) भास्कराचार्य निम्न में से किससे सम्बन्धित थे ?
a) गणित
b) ज्योतिष
c) a और b दोनों – Ans
d) इनमें से कोई नहीं ।

11) ‘सिद्धान्त-शिरोमणि’ किसकी रचना है ?
a) भास्कराचार्य – Ans
b) महावीराचार्य .
c) कणाद
d) वराहमिहिर |

12) गणित सार संग्रह किसकी रचना है ?
a) वराहमिहिर – Ans
b) महावीराचार्य .
c) कणाद
d) आर्यभट्ट |

13) ‘न्यू साइंस ऑफ हीलिंग’ नामक पुस्तक किनकी है?
a) लुई कुने – Ans
b) एडोल्फ जुस्ट
c) विनोबा भावे
d) जानकी शरण वर्मा

14) ‘Return to Nature’ नामक पुस्तक किनकी है?
a) जानकी शरण वर्मा
b) विनोबा भावे
c) एडोल्फ जुस्ट – Ans
d) लुई कुने

15 ) गोरखनाथ किस योग के आचार्य थे?
a) हठयोग – Ans
b) कुण्डलिनी योग
c) लययोग
d) मन्त्र योग ।

16) जल चिकित्सा पर एक पुस्तक लिखकर उसका प्रकाशन करवाया था ?
a) डॉ. जेम्स क्यूरी
b) सर जॉन फ्लायर
c) a और b दोनों – Ans
d) इनमें से कोई नहीं ।

17 ) प्राचीन भारत के महान वैज्ञानिक थे-
a) विशाखदत्त
b) नागार्जुन
c) आर्यभट्ट – Ans
d) कालिदास

18) आर्यभट्ट किस काल के प्रसिद्ध गणितज्ञ और नक्षत्रशास्त्री थे ?
a) मौर्य काल
b) गुप्त काल – Ans
c) कुषाण काल
d) इनमें से कोई नहीं

19) किस ग्रंथ में ज्यामिति और गणित के विषय में जानकारी मिलती है?
a) शुल्व सूत्र – Ans
b) धर्म सूत्र
c) पुराण
d) इनमें से कोई नहीं

20) ‘ब्रह्मस्फुट सिद्धांत’ की रचना किसने की ?
a) ब्रह्मगुप्त – Ans
c) कौटिल्य
b) आर्यभट्ट
d) इनमें से कोई नहीं

21 ) आयुर्वेद का पिता किसे माना जाता है?
a) चरक
b) सुश्रुत
c) जीवक
d) धन्वंतरि – Ans

22 ) आर्यभट्ट प्रथम का जन्म कब हुआ था? (PPU 2023)
a) 412ई.
b) 476ई. – Ans
c) 472ई.
d) 478ई.

23) शून्य की खोज किसने की ?
a) आर्यभट्ट – Ans
b) बराहमिहिर
c) भास्कर
d) सुश्रुत

Unit 5


1) वैदिक काल में अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार था ।
a) कृषि
b) पशुपालन
c) व्यापार
d) उपरोक्त सभी – Ans

2) वैदिक काल में ब्राह्मण कौन सा कार्य करते थे?
a) धार्मिक – Ans
b) समाज की रक्षा
c) व्यापार
d) शारीरिक श्रम

3) महाकाव्य काल में किस महाकाव्य की रचना हुई थी ?
a) रामायण
b) महाभारत
c) a और b दोनों – Ans
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

4) निम्न में से कौन मनुस्मृति के रचयिता हैं ?
a) अक्षपाद गौतम
b) गौतम ऋषि – Ans
c) महर्षि दधीचि
d) अगस्त्य मुनि

5) निम्न में से कहाँ से जुते हुए खेत के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?
a) बनवाली
c) कालीबंगा
b) लोथल – Ans
d) मोहनजोदड़ों

6) ऋग्वेद के श्लोकों में कृषि का उल्लेख कितनी बार हुआ है ?
a) 20
c) 23
b) 22
d) 24 – Ans

7) सुश्रुत संहिता में वर्णित मधुलिका एवं नन्दीमुख किस फसल की किस्में हैं ?
a) गेहूँ – Ans
b) धान
c) चना
d) मक्का

8) किस काल में सर्वप्रथम रहट का प्रयोग हुआ था ?
a) मौर्य काल
b) मौर्योत्तर काल – Ans
c) गुप्त काल
d) ऋग्वेदिक काल

9) ऋग्वेद के किस मण्डल में खेती की विधि एवं उपकरणों का उल्लेख है ?
a) 10वें – Ans
c) 5वें
b) 7वें
d) 8वें

10) कौटिल्य का अर्थशास्त्र कितने ‘अधिकरणों’ में विभाजित है?
a) 10
b) 15 – Ans
c) 18
d) 20

11) विशाल अन्नागार कहाँ पाये गये थे-
a) कालीबंगा
c) आलमगीरपुर
b) लोथल
d) मोहनजोदड़ो – Ans

12) निम्न में से किस धातु की सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों को जानकारी नहीं थी?
a) सोना
b) चांदी
c) काँसा
d) लोहा – Ans

13) सिंधु घाटी क्षेत्र का कौन-सा एक स्थल बंदरगाह था?
a) रोपड़
b) बनावली
c) लोथल – Ans
d) कालीबंगन

14 ) ‘अर्थशास्त्र’ के लेखक कौन थे?
a) पाणिनी
b) वेदव्यास
c) चाणक्य – Ans
d) इनमें से काई नहीं

Table of Contents

About The Author

Spread the love

1 thought on “B.A Semester 1 History Objective Question Pdf”

Leave a Comment

error: Content is protected !!