सिन्धु सरस्वती सभ्यता का धार्मिक जीवन
सिन्धु सरस्वती सभ्यता का धार्मिक जीवन पुरातात्विक साक्ष्यों के आधार पर यह अनुमान लगाया जाता है कि सैंधव लोगों की धर्म में अत्यधिक आस्था थी । सिन्धु सभ्यता के लोगों का धार्मिक जीवन पर्याप्त उन्नत था । इस सभ्यता की धार्मिक जीवन सम्बन्धी विशेषताएँ निम्नलिखित थी-