बेबीलोनिया सभ्यता : शिक्षा
बेबीलोनिया सभ्यता में शिक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रशासन, धर्म और व्यापार से जुड़े कुशल व्यक्तियों का निर्माण करना था । शिक्षा विशेष रूप से उच्च वर्ग के लोगों, पुजारियों, और सरकारी अधिकारियों के लिए थी ।
बच्चों को लिखने, पढ़ने और गणित सिखाने के लिए एडुब्बा (Edubba) नामक विद्यालय होते थे, जहाँ सुमेरियन और अक्कादी भाषा में पढ़ाई होती थी । क्यूनिफॉर्म लिपि / कीलाक्षर लिपि” (Cuneiform Script) में लेखन सिखाया जाता था, जिसे गीली मिट्टी की तख्तियों पर लिखकर सुखाया जाता था ।
गणित, खगोलशास्त्र और चिकित्सा में भी उच्च स्तर की शिक्षा दी जाती थी । विद्यार्थी हम्मुराबी के कानून, धार्मिक ग्रंथों और साहित्य का अध्ययन करते थे ।
शिक्षा का उपयोग व्यापार, कर संग्रह, भवन निर्माण और न्याय प्रणाली में किया जाता था । इस सभ्यता की शिक्षा प्रणाली ने आगे की कई सभ्यताओं को प्रभावित किया ।